Airtel-Jio की टेंशन बढ़ाएगा BSNL 5G, इस दिन लॉन्च होगी सर्विस, प्लान्स भी होंगे सस्ते
5G को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि, पूरे देश में 5G की सर्विस मिलने में कुछ वक्त लगेगा. इसे फिलहाल चुनिंदा जगहों के लिए पेश किया गया है. अभी 5G की सर्विस केवल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां ही देगी. लेकिन, BSNL भी जल्द 5G सर्विस देने वाला है.
15 अगस्त से शुरू होगी सर्विस
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के कस्टमर्स को 5G के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL की 5G सर्विस 15 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगी. इसको लेकर टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है. इसकी घोषणा इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 के दौरान की गई.
ET Telecom की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि BSNL की 5जी सर्विस को घरेलू टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. इसका मुकाबला Jio और Airtel के 5G के साथ होगा. Jio इस महीने से 5जी सर्विस को जारी कर सकता है जबकि एयरटेल ने ये सर्विस सेलेक्टेड शहरों में शुरू कर दी है.
सस्ते होंगे प्लान्स
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगले 6 महीने में 200 से ज्यादा शहरों में 5G की सर्विस मिलने लगेगी. अगले दो साल में देश के 80-90 परसेंट जगहों पर इसका कवरेज मिलेने लगेगा. उन्होंने ये भी बताया कि 5जी सर्विस भी सस्ती होगी.
यानी इसके लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे. एयरटेल और जियो ने बताया कि 5जी की कीमत अभी के 4जी प्लान जैसी ही होगी. लेकिन, फिलहाल प्लान्स से बारे में किसी टेलीकॉम ऑपरेटर ने जानकारी नहीं दी है.
जियो का दावा है कि 5जी प्लान की कीमत पूरी दुनिया से सबसे कम भारत में होगी. जबकि 5G की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा तेज होगी. IMC 2022 के दौरान एयरटेल की 5जी स्पीड 300Mbps तक जा रही थी. एयरटेल की 5जी सर्विस सबसे पहले 8 शहरों में दी जा रही है. Vi 5G के रोलआउट को लेकर अभी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Comments
Post a Comment