क्या Instagram पर भी उपलब्ध होगा NFT? जानिए क्या है Mark Zuckerberg की तैयारी

 

Instagram NFTs: इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri बीते साल से ही इंस्टाग्राम पर एनएफटी लाने की बात कर रहे हैं. आखिरकार ये लागू होने ही जा रहा है. जल्द ही इंस्टाग्राम पर NFT को जोड़ा जाएगा. इस बात की जानकारी मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है.  

मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि इंस्टाग्राम में एनएफटी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, 'अगले कुछ ही महीनों के अंदर इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर NFT को ऐड किया जाएगा. हालांकि ऐसी चर्चा थी कि फेसबुक और इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर NFT इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन एक रिपोर्ट में कहा गया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे फीचर्स ऐड किए जाएंगे, जिसके तहत NFT को आप अपनी प्रोफाइल में ऐड कर सकेंगे. 

  • इंस्टाग्राम पर जल्द ही NFT आएगा

हालांकि मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की पुष्टि तो कर दी है, कि इंस्टाग्राम पर जल्द ही NFT आएगा. लेकिन इसे कैसे इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी कैसे इसे इम्पलीमेंट करेगी, इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. ऐसी चर्चा है कि इंस्टा या FB पर कंपनी एनएफटी मार्केटप्लेस लॉन्च करेगी. 

प्लेटफॉर्म पर NFT को पोस्ट करने का मिलेगा ऑप्शन दरअसल ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जहां पर से NFT को खरीदा और बेचा जाता है. ऐसे में इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों प्लेटफॉर्म पर NFT को पोस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. जिन लोगों को इसे खरीदना है वो यहां से खरीद सकेंगे. 

बता दें माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर एनएफटी को ऐड कर लिया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने ट्विटर को अपडेट करना होगा. साथ ही बताई गई इंट्रक्शन के जरिए पूरे प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

Comments

Popular posts from this blog

सैमसंग अगले हफ्ते नए 8K नियो QLED टीवी करेगा पेश, यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

ऑन नहीं हो रहा स्मार्टफोन तो अपनाएं ये तरीका, मिनटों में हो जाएगा स्टार्ट

TVS Jupiter ZX स्कूटर को मिला SmartXonnect फीचर, इसकी खूबियां जानकर रह जाएंगे दं

Airtel-Jio की टेंशन बढ़ाएगा BSNL 5G, इस दिन लॉन्च होगी सर्विस, प्लान्स भी होंगे सस्ते

इलेक्ट्रिक गाड़ियों और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की कीमत अगले 2 साल में बराबर होगी: नितिन गडकरी