TVS Jupiter ZX स्कूटर को मिला SmartXonnect फीचर, इसकी खूबियां जानकर रह जाएंगे दं
TVS Jupiter India: TVS Motor कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले Jupiter स्कूटर के नए वेरिएंट को कनेक्टिविटी फीचर SmartXonnect के साथ लॉन्च किया है. यह फीचर अभी तक केवल कारों के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब वाहन निर्माता कंपनियां अपने टू-व्हीलर्स के लिए भी इस प्रकार की तकनीक का उपयोग कर रही हैं. ताकि राइडर को बेहतर एक्सपीरियंस प्राप्त हो सके. यहां तक कुछ कंपनियां अपने पुराने वाहनों को भी नई तकनीक (TVS Jupiter ZX Price in India) के साथ अपग्रेड कर रही हैं. इस कड़ी में TVS ने भी अपने लोकप्रिय Jupiter ZX स्कूटर को SmartXonnect तकनीक के साथ अपग्रेड किया है. क्या है SmartXonnect फीचर SmartXonnect फीचर की बात करें तो यह एक वॉयस असिस्ट फीचर है जो कि राइड को काफी सुविधाजनक बनाने में मदद करती है. Jupiter ZX स्कूटर में SmartXonnect फीचर आने के बाद राइडर अपने स्कूटर को मोबाइल ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. जिसके बाद स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले पर आपको कॉल, एसएमएस और नोटिफिकेशन देखने की सुविधा मिलेगी. खास बात है कि SmartXonnect का इस्तेमाल एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर आसानी से किया जा सकता...