TVS Jupiter ZX स्कूटर को मिला SmartXonnect फीचर, इसकी खूबियां जानकर रह जाएंगे दं



TVS Jupiter India: TVS Motor कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले Jupiter स्कूटर के नए वेरिएंट को कनेक्टिविटी फीचर SmartXonnect के साथ लॉन्च किया है. यह फीचर अभी तक केवल कारों के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब वाहन निर्माता कंपनियां अपने टू-व्हीलर्स के लिए भी इस प्रकार की तकनीक का उपयोग कर रही हैं. ताकि राइडर को बेहतर एक्सपीरियंस प्राप्त हो सके. यहां तक कुछ कंपनियां अपने पुराने वाहनों को भी नई तकनीक 
(TVS Jupiter ZX Price in India) के साथ अपग्रेड कर रही हैं. इस कड़ी में TVS ने भी अपने लोकप्रिय Jupiter ZX स्कूटर को SmartXonnect तकनीक के सा​थ अपग्रेड किया है.
क्या है SmartXonnect फीचर
SmartXonnect फीचर की बात करें तो यह एक वॉयस असिस्ट फीचर है जो कि राइड को काफी सुविधाजनक बनाने में मदद करती है. Jupiter ZX स्कूटर में SmartXonnect फीचर आने के बाद राइडर अपने स्कूटर को मोबाइल ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. जिसके बाद स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले पर आपको कॉल, एसएमएस और नोटिफिकेशन देखने की सुविधा मिलेगी. खास बात है कि SmartXonnect का इस्तेमाल एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर आसानी से किया जा सकता है.इस फीचर के आने के बाद राइडर कुछ चुनिंदा कमांड के जरिए स्कूटर को कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही इसे ब्लूटूथ हेडफोन्स या स्मार्ट हेलमेट से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसके बाद राइडर को डिजिटल क्लस्टर और ऑडियो के जरिए जबाव भी मिलेंगे.

  • Jupiter ZX स्कूटर की कीमत

Jupiter ZX स्कूटर की कीमत पर नजर डालें तो कनेक्टिविटी फीचर्स SmartXonnect के साथ आने वाले इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,973 रुपये है.

  • TVS Jupiter ZX SmartXonnect की खासियत

TVS Jupiter ZX SmartXonnect में 110cc का इंजन दिया गया है जो कि 7,500 rpm पर 5.8 kW की मैक्सिमम पावर देने में सक्षम है. इसके अलावा स्कूटर में राइडर को एक एलईडी हेडलैंप, दो लीटर ग्लोवबॉक्स मोबाइल चार्जर, 21 लीटर स्टोरेज और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके IntelliGO तकनीक और i-TOUCHstart जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सैमसंग अगले हफ्ते नए 8K नियो QLED टीवी करेगा पेश, यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

ऑन नहीं हो रहा स्मार्टफोन तो अपनाएं ये तरीका, मिनटों में हो जाएगा स्टार्ट

Airtel-Jio की टेंशन बढ़ाएगा BSNL 5G, इस दिन लॉन्च होगी सर्विस, प्लान्स भी होंगे सस्ते

क्या Instagram पर भी उपलब्ध होगा NFT? जानिए क्या है Mark Zuckerberg की तैयारी

इलेक्ट्रिक गाड़ियों और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की कीमत अगले 2 साल में बराबर होगी: नितिन गडकरी